इनर व्हील क्लब द्वारा पिछले 10 साल से कर्मरत शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के साकची स्थित यूनाइटेड क्लब में इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इनर व्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलोकानन्दा बक्शी के नेतृत्व में आयोजित इस संध्या के दौरान क्लब की ओर से डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, क्लब के अध्यक्षा पापिया चटर्जी और आइ० पी० पी० बबिता केडिया द्वारा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इनर व्हील क्लब-जमशेदपुर वेस्ट द्वारा सम्मानित शिक्षिकाओं ने अपनी कार्यक्षेत्र में पिछले दस साल से कर्मरत है और कई सम्मान से भी विभूषित है।
2022 में राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिप्रा मिश्रा, जो कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन उत्क्रमित उच्च विद्यालय से जुड़ी हुईं हैं, उन्हें इस दौरान सम्मानित किया गया। सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम प्रणवानंद विद्या मंदिर के दो बार स्नातोकोत्तर सह बीएड मैत्री दास तथा इसी विद्यालय के शिल्पी कुमारी को भी शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस कड़ी में सी० पी० समिति सरकारी विद्यालय सोनारी के समाज विज्ञान के शिक्षिका विनीता कुमारी को भी सम्मानित किया । इस समारोह के आयोजन में इनर व्हील क्लब वेस्ट के उपाध्यक्ष सनोबर हसन, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, सचिव अंतरा चक्रबर्ती, कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा, सम्पादिका उषा महतो आदि का भरपुर योगदान रहा।