सुमन कुमार की रिपोर्ट
शाम्हो,बेगूसराय:जिले के शाम्हो प्रखंड में 15 जून को निर्धारित महागठबंधन के धरना को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के विभिन्न दलों की बैठक कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहन सेठ की अध्यक्षता में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नुनु सिंह के आवास पर हुई,जिसमें सभी घटक दलों के नेता सम्मिलित हुए।बैठक में सीपीआई के अंचल मंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर हैं,संविधान को कमजोर करने का काम किया जा रहा हैं,इसके खिलाफ हमे लोगों को एकजुट करना हैं ताकि केंद्र सरकार की तानाशाही को रोका जा सकें,इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को धरने में आना हैं। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नुनु सिंह ने घटक दल के नेताओं में आपसी सहयोग की जरूरत पर बल दिया,ताकि धरने का सफल आयोजन किया जा सकें।बैठक में राजद के प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद यादव सीपीआई के वरिष्ठ नेता राकेश यादव कांग्रेस के नेता अमोल सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।