गढ़वा :जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत की पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह भावी मुखिया प्रत्याशी दुर्गावती देवी ने बलियारी गांव में पहुंचकर स्वर्गीय गुपुत दुबे के 60 वर्षीय पुत्र कृष्णा नन्द दुबे की मौत की खबर पा कर ब्रह्मभोज को लेकर आर्थिक मदद की। विदित हो कि पीड़ित व्यक्ति लकवा की बीमारी से ग्रस्त थे। परिजनों ने कई छोटे-बड़े अस्पताल में इलाज कराया, किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ और वे स्वस्थ नहीं हो सके। वे बीते 13 अगस्त को भगवान का प्यारा हो गए। वे अपने पीछे पत्नी सहित भर-पूरा परिवार छोड़ गए।
ब्रह्मभोज को लेकर आर्थिक मदद करने पहुंची भावी मुखिया प्रत्याशी दुर्गावती देवी ने मृतक के दुःखित परिजनों को धैर्य बंधाया। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मैं दुःखित परिजनों के साथ खड़ी हूं। हरसंभव मदद करने को ततपर हूँ। पंचायत में किसी भी निर्धन परिवार को कोई कोई दिक्कत हो तो मुझसे संपर्क करें, अवश्य ही मदद करूँगी।