ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय,: मंडल कारा बेगूसराय में जिलापदाधिकारी, रोशन कुशवाहा के द्वारा मंडल कारा के पुरूष खण्ड एवं महिला खण्ड में अलग–अलग आई0ओ0सी0एल बरौनी रिफाईनरी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड से।अधिष्ठापित आर०ओ० वाटर प्लांट का उद्घाटन आर० के० झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाईनरी प्रमुख, बरौनी रिफाईनरी के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बेगूसराय सुनंदा कुमारी, मुख्य प्रबंधक बरौनी रिफाईनरी नीरज कुमार, सहायक प्रबंधक राकेश कुमार, प्रशांत राउत (CGMHR), पी०के० नाथ (GM HR), काराधीक्षक, उपाधीक्षक सहायक अधीक्षक,कारा चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी कर्मी मौजूद रहे।जेल अधीक्षक, के द्वारा कार्यपालक निदेशक, बरौनी रिफाईनरी को कारा में बंदी कल्याण
हेतु चलाये जा रहे सुधारात्मक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। आर० के० झा कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाईनरी कारा की साफ-सफाई, बागवानी एवं बेहतर प्रबंधन से प्रसन्न दिखे।
उनके द्वारा कारा में संसीमित बंदियों के लिए दस हजार ( 10,000) नग लाईफबॉय साबुन अनुदान के रूप
में दिया गया।