माननीय राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को जिला उपायुक्त ने दी बधाई एवं शुभकामनायें, कहा- जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होने का अवसर मिला
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू उच्च विद्यालय, कदमा जमशेदपुर की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने शिक्षिका शिप्रा मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि निश्चित ही पूरे जिला को उन्होने गौरवान्वित किया है। विदित हो कि झारखंड से इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाली एकमात्र शिक्षिका हैं। पुरस्कार के रूप में 50000 रुपए का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर शिक्षिका शिप्रा मिश्रा द्वारा किए गए नवाचार एवं स्कूल के शैक्षणिक विकास में उनके योगदान से संबंधी एक वीडियो भी विज्ञान भवन में प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी ने भी शिक्षिका शिप्रा मिश्रा की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।