पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी आवश्यक जानकारीयां
जामताड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला अंतर्गत विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 09.04.2022 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के निमित्त जारी अधिसूचना के अनुसार जामताड़ा जिला अन्तर्गत दो चरणों द्वितीय 19.05.2022 एवं चतुर्थ चरण 27.05.2022 में मतदान सम्पन्न होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे जिला अंतर्गत आदर्श आचार संहिता लागू है।निष्पक्ष, भयमुक्त, त्रुटिपूर्ण एवं सुगमता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिले में दो चरणों, द्वितीय एवं चतुर्थ चरण में सम्पन्न किये जायेंगे। वहीं मतगणना-सह-वज्रगृह नर्सिंग काॅलेज, दुलाडीह में बनाया गया है। जिसमें दोनों चरणों का मतगणना सम्पन्न होगा। जिले में मतदान प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक ही होंगे। जिसमें द्वितीय चरण हेतु जामताड़ा में दिनांक 19.05.2022 को मतदान एवं दिनांक 22.05.2022 को द्वितीय चरण का मतगणना नर्सिंग काॅलेज, दुलाडीह में प्रातः 08ः00 बजे से किया जायेगा। द्वितीय चरण के मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है सभी मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित आवश्यक सामग्रियों आदि के साथ गंतव्य मतदान केन्द्र हेतु रवाना कर दिया गया है। द्वितीय चरण के मतदान कार्य हेतु 160 छोटी एवं 160 बड़ी वाहनों को निर्वाचन कार्य हेतु लगाया गया है साथ ही कुल लगाये गये वाहनों के 10 प्रतिशत यानी 32 वाहनों को सुरक्षित रखा गया है।द्वितीय चरण में कुल 738 मतदान केन्द्रों मतदान संपन्न किये जायेंगे जिसमें 245 केन्द्र सामान्य, 314 केन्द्र संवेदनशील तथा 179 केन्द्र को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जिसके लिए आवश्यकतानुसार कड़े सुरक्षा व्यवस्था किये गये हैं। चतुर्थ चरण में कुल 711 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होंगे जिसमें 256 सामान्य, 249 संवेदनशील एवं 206 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। जिसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस प्रकार दोनों चरणों को मिला कर कुल 1449 मतदान केन्द्रों में 501 सामान्य मतदान केन्द्र, 563 संवेदनशील एवं 385 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं|जिले में दोनों चरणों में मतदान हेतु मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसके द्वितीय चरण के मतदान हेतु कुल मतदान 738 मतदान केन्द्रों हेतु पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी मिलाकर कुल 2952 कर्मियों को मतदान कार्य हेतु लगाया गया है। वहीं 10 प्रतिशत मतदान कर्मियों (296 मतदान कर्मी) को सुरक्षित रखा गया है। मतदान कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 160 एवं 11 (सुरक्षित) सेक्टर दंडाधिकारी तथा 14 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। चतुर्थ चरण के मतदान हेतु कुल 711 मतदान केन्द्रों में कुल 2844 मतदान कर्मियों को मतदान कार्य हेतु लगाया गया है। वहीं 10 प्रतिशत मतदान कर्मियों (284 मतदान कर्मी) को सुरक्षित रखा गया है। मतदान कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 167 एवं 09 (सुरक्षित) सेक्टर दंडाधिकारी तथा 14 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दिनांक 19.05.2022 को द्वितीय चरण के मतदान हेतु जिला अंतर्गत नारायणपुर, करमाटांड़-विद्यासागर एवं फतेहपुर प्रखंड के कुल 738 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 60 हजार 372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 505 है जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 867 है।
द्वितीय चरण में तीन प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़-विद्यासाग एवं फतेहपुर अंतर्गत जिला परिषद के कुल 07 पदों, पंचायत समिति सदस्य के 74 पदों, मुखिया के 58 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 738 पदों हेतु मतदान होने हैं। जिसमें अभ्यर्थिता वापसी एवं निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के अलावा सविरोध निर्वाचन हेतु जिला परिषद सदस्य हेतु 47 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य के 201 अभ्यर्थी, मुखिया के 214 अभ्यर्थी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 960 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 312 पद, मुखिया के 01 पद एवं पंचायत समिति सदस्य के 13 पद हेतु अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं चतुर्थ चरण के मतदान हेतु जिला अंतर्गत जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित के कुल 711 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 60 हजार 857 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 26 हजार 407 है जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 34 हजार 450 है। चतुर्थ चरण में तीन प्रखंडों जामताड़ा, नाला एवं कुंडहित प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद के कुल 07 पदों, पंचायत समिति सदस्य के 71 पदों, मुखिया के 60 पदों एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 711 पदों हेतु मतदान होने हैं। जिसमें अभ्यर्थिता वापसी एवं निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के अलावा सविरोध निर्वाचन हेतु जिला परिषद सदस्य हेतु 25 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य के 175 अभ्यर्थी, मुखिया के 278 अभ्यर्थी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 860 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 336 पद एवं पंचायत समिति सदस्य के 13 पद हेतु अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श मनोज स्वर्गियारी , परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श् जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज, पुलिस उपाधीक्षक जगदीश प्रसाद, अंचल अधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव दास सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।