उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बोकारो : केंद्र प्रायोजित पोषण अभियान अंतर्गत 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है।इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव द्वारा आज समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
डीसी ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों सहित सभी पंचायतों एवं सभी गांव में जाकर सभी महिलाए एवं सभी बच्चियो को जागरूक करेंगी।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, सहित अन्य उपस्थित थे