देश भर मे मेहँगाई, खाद्य एवं जरुरी सामानो पर जीएसटी लगाए जाने एवं कांग्रेस मे शीर्ष नेताओं से इडी द्वारा किये जा रहे पूछ ताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर मे आंदोलन कर रही है, जमशेदपुर जिला कांग्रेस ने भी जिला मुख्यालय के समक्ष सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.
कांग्रेस जिला कमिटी के नेतृत्व ने कांग्रेसियों ने यह प्रदर्शन किया, इस दौरान इन्होने मुख्यमंत्री सड़क को जाम कर दिया जिससे सड़क की स्तिथि भी उत्पन्न हो गई, इन्होने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान इन्होने कहा की देश मे मेहँगाई चरम सीमा पर है, आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाया जा रहा है, विपक्ष के द्वारा जब भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही है, तब तब केंद्र सरकार के इशारे पर इडी द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है, ओर इस कारण कांग्रेस पार्टी अब आर पर की लड़ाई लड़ने सड़कों पर उतर चुकी है. प्रदर्शन के उपरांत तमाम कांग्रेसियों ने अपनी गिरफ़्तारी पुलिस को दी.