‘नगर के साहित्यकारों ने काव्य सम्मेलन के साथ सुमित्रानंदन पंत एवं रविन्द्र नाथ ठाकुर की जयंती मनाई’
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘काव्य कलश’ सह साहित्यकार छायावाद के चार स्तम्भों में से एक सुमित्रा नन्दन पंत एवं विश्वविख्यात कवि रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने किया । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा किया गया । मौके पर तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रुप में मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण कर किया गया । तत्पश्चात् कार्यक्रम में सुश्री पुनम महानंदन के सरस्वती वंदना के बाद श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’ द्वारा साहित्यकार सुमित्रानन्दन पंत तथा डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ द्वारा कवि रविन्द्रनाथ टैगोर का साहित्यिक जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अगले सत्र में ‘काव्य कलश’ के अन्तर्गत उपस्थित शहर के ३१ नामचीन कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया । जिनमें वसंत जमशेदपुरी, अशोक पाठक ‘स्नेही’, नीता सागर चौधरी, ममता कर्ण ‘मनस्वी’, वीणा कुमारी, राजेश चरण, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, राजेन्द्र साह ‘राज’, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, बलबिन्दर सिंह , प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’, मनीष कुमार पाठक, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, कुमार राजेन्द्र गोस्वामी, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, शिव नन्दन प्रसाद, भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र , विद्या शंकर विद्यार्थी , शेषनाथ सिंह ‘शरद’, डाॅ० उदय प्रताप हयात, क्षमाश्री दुबे, सुनील सैलानी, विमल किशोर ‘विमल’ तथा प्रसन्न वदन मेहता प्रमुख रहे । जबकि समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅ० संजय पाठक ‘सनेही’, सतप्रीत सिंह एवं प्रशांत कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम के अंत में तुलसी भवन के प्राय: हर कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले वरीय पत्रकार, झारखंड प्रदीप पत्रिका के सम्पादक सिद्धनाथ दुबे के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट की मौन प्रार्थना की गई ।