गठबंधन सरकार का बजट अत्यंत निराशाजनक : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने राज्य के गठबंधन सरकार के बजट को अत्यंत निराशाजनक बताया है । उन्होंने कहा कि इस बजट में रोजगार सृजन, ग्रामीण विकास तथा कृषि क्षेत्र का घोर उपेक्षा हुआ है । सरकारी नौकरियों की बहाली एवं पठारी क्षेत्रों में सिंचाई की ब्यवस्था हेतु पर्याप्त आबंटन न होने के कारण राज्य के युवा तथा किसान बजट से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं । बजट की आमदनी पूर्णतया केन्द्रीय अनुदान पर निर्भर है तथा विकासात्मक योजनाओं एवं आधारभूत संरचनाओं पर सरकार ने अपेक्षाकृत कम राशि आबंटित किया है ।