भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा सभी पीएच कार्डधारियों को सही समय में सही अनाज मिले
संवाददाता
जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने जिले के उपायुक्त से मांग किया है कि जामताड़ा जिला में करोना के कारन लॉकडाउन चल रहा है और लॉकडाउन में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जामताड़ा के सभी पीएच कार्डधारियों को मई एवं जून माह का अनाज दिए हैं|इसके तहत प्रत्येक पीएच कार्डधारियों को प्रत्येक यूनिट में 5 किलो अनाज देना है जिसे भारत सरकार ने तय किया है |लेकिन कहीं-कहीं से खबर आ रही है कि कार्ड धारियों को सही समय एवं सही माप से सामान नहीं मिल रहा है|जबकि पी एच कार्डधारी को प्रत्येक यूनिट के हिसाब से निर्धारित अनाज मिलना चाहिए और सभी जगह सही रूप से क्यों नहीं मिल रहा है इसे देखना जिला प्रशासन का जिम्मेवारी बनता है| 1 किलो भी अनाज पीएच कार्डधारी को कम नहीं मिले यह सुनिश्चित हो| साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं खाद आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव से भी मांग करते हैं कि जिस प्रकार भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 माह मई और जून का अनाज मुफ्त दिया है उसी तरह झारखंड सरकार को भी ग्रीन कार्डधारी को भी झारखंड सरकार मुफ्त में 2 माह का राशन देने का काम करें| क्योंकि लॉकडाउन के कारण ग्रीन कार्ड धारियों का आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है और उनको देखने वाला कोई नहीं है |उनको भी देखना राज्य सरकार का राज्यधर्म है| जिस प्रकार केंद्र सरकार ने अपना राजधर्म निभाया है उसी प्रकार राज्य सरकार को भी अपना राज्यधर्म का निर्वाह करते हुए ग्रीन कार्डधारियों को 2 माह का राशन देना चाहिए तभी भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सबका साथ सबका विकास सब का विश्वास का सपना साकार हो सकेगा|