पटना:सोमवार को राजधानी पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता दल (यू0) का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित तमाम वरीय नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही संगठन को मजबूत और धारदार बनाने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, राममनोहर लोहिया एवं जननायक कर्पुरी ठाकुर के विचारों को न सिर्फ मानती है बल्कि उनके सपनों को पूरा करने में भी दिनरात लगी हुई है। 20वां स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के सर्वमान्य नेता एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश के तमाम पदाधिकारीगण साथ ही देशभर में फैले असंख्य कार्यकर्ताओं को हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो न सिर्फ सामाजिक न्याय की बात नहीं करती बल्कि उसे धरातल पर उतारने का भी काम करती है और हमारे नेता श्री नीतीश कुमार के विजन के कारण ही बिहार ने अपना खोया हुआ गौरव पुनः प्राप्त किया एवं मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा बिहार निरंतर विकास के मार्ग पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री जय कुमार सिंह, श्री राणा रणधीर सिंह चैहान, विधायक श्री जितेंद्र कुमार, मुख्यालय प्रभारी सह प्रदेष महासचिव श्री अरूण कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, सुनील कुमार सुषील, पूर्व स0वि0प0 श्री संजय प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, विद्यानंद विकल, राजीव रंजन पटेल, राहुल खण्डेलवाल, राजीव रंजन पटेल, संतोष कुमार, नीतीश पटेल, आनंद मोहन, चंद्रिका सिंह दांगी, मुकेश कुमार, आसिफ कमाल, संतोष चैधरी, उत्तम कुशवाहा, सुमन सौरव, रोहित चंद्रवंशी, राजीव कुमार, कृष्णदेव कुशवाहा, मुन्ना चैधरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।