योगी जी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा 2022 का विधान सभा चुनाव : सिद्धार्थ नाथ सिंह…..सेक्टर-62 में आयोजित एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री….
नोएडा। शनिवार को सेक्टर 62 में आयोजित एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश का 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा अपने विकास के बूते सरकार बनाने में कामयाब होगी तथा पार्टी 300 से अधिक सीटें लाएगी। सेक्टर 62 स्थित एक होटल में आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर वाणिज्यिक सप्ताह के दौरान इस एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था, जिसका कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर व जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
इसके अलावा उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास के उपायुक्त अनिल कुमार, विदेश व्यापार महानिदेशालय के उपनिदेशक नीतीश सुरसुरी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार के साथ साथ एनईसी के अध्यक्ष ललित ठुकराल, आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल समेत कई एक्सपोर्टर तथा अन्य लोग मौजूद रहे।