डॉ अजय की टीम ने उत्तराखंड सुरंग में फंसे डुमरिया के मजदूरों के परिवारों से मुलाकात की.
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार की टीम ने कल उत्तराखंड सुरंग में फंसे डुमरिया के मजदूरों के परिवारों से मुलाकात की.
चूंकि डॉ. अजय कुमार तेलंगाना में चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने जमशेदपुर में अपनी टीम को उन सभी मजदूरों के परिवारों से मिलने का निर्देश दिया, जिन्हें हाल ही में उत्तराखंड में सुरंग से निकाला गया था।
उत्तरकाशी की सिल्कयारा डंडारगाँव टनल में 17 दिन से डूमरिया गांव मानिकपुर निवासी रबिंदर नायक बांकिशोल गांव निवासी समीर नायक डुमरिया निवासी टिंकू सरदार गांव मानिकपुर निवासी रंजीत लोहार मानिकपुर गांव के गुणधार नायक, फंस गए थे और बचाव दल के प्रयासों से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बब्लू झा ज़िला उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अजय जमशेदपुर वापस आकर परिवार से भी मिलेंगे