द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन में शिक्षक दिवस मनाया गया, डॉ. रंजीत प्रसाद ने कहा- भारत प्राचीन काल से विश्व गुरु
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बी.एड. विभाग में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के सिंडिकेट सदस्य एवं राज्यपाल के प्रतिनिधि डॉ. रंजीत प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से विश्व गुरु रहा है और गुरु का समाज में सर्वोच्च स्थान है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रभारी प्राचार्या प्रो. डोरिस दास ने मुख्य अतिथि को पौधा और साल भेंटकर सम्मानित किया। बी.एड. की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं संग केक काटकर शिक्षक दिवस का आनंद साझा किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. विशेश्वर यादव ने कहा कि गुरु विद्यार्थियों को प्रकाश का मार्ग दिखाता है, जिससे वे समाज की सेवा कर सकें। कार्यक्रम में डॉ. अरुंधति दे, डॉ. अपराजिता सिंह, डॉ. पूनम ठाकुर, प्रो. इंदु सिंहा, प्रो. प्रीति सिंह समेत कई प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित थीं।


