वीरपुर ,बेगूसराय:वीरपुर थाना व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को हर्षोल्लास पूर्वक गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्तों का महापर्व शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में वीरपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहूरी नवीन में विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के साथ ही केक काटकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और अपने जीवन में उतारने की कसौटी ली। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दास, मनोज कुमार साह, पुष्पलता कुमारी, नीलम कुमारी, रूही खातून, सुरेंद्र कुमार, उमर अली, संतोष चौरसिया,अभिषेक कुमार शर्मा, अनील कुमार, समेत सैंकड़ों बच्चे मौजूद थे।