राजधानी पटना में आज शिक्षक अभ्यर्थियों का भारी हंगामा देखने को मिल रहा है शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज सरकार के खिलाफ महा आंदोलन करने और राजभवन पैदल मार्च करने का ऐलान किया था इसके तहत राज्य भर से शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान इकट्ठा हुए उसके बाद राजभवन की ओर चल पड़े लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बलों ने रोका
और कई लोगों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने जो डोमिसाइल नीति खत्म करने का प्रस्ताव लाया है यदि उस डोमिसाइल नीति वापस नहीं लेगी तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा और इसे के तहत आंदोलनकारी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहे हैं
लेकिन अभ्यर्थियों की भारी संख्या में मौजूदगी को देखते हुए सरकार की ओर से भारी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती कर दी गई है इस दौरान जब अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका तो अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई इधर सरकार की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट का कहना है कि इनका प्रदर्शन नियम के अनुसार नहीं है इसी कारण इन्हें हिरासत में लिया जा रहा है