टाटा स्टील फाउंडेशन ने नूतनडीह गांव में मनाया गया वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235 वा जयंती, सांस्कृतिक नृत्य ने बाधा समा
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित आदिम निवासी जुवान अखाड़ा ( नूतनडीह )व ट्राइवल कल्चर सोसायटी टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर देर संध्या नूतनडीह गांव ( जादूगोड़ा)में वीर शहीद गंगा नारायण की 235 वा जयंती मनाई गई
इधर इस मौके पर आधा दर्जन सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति से झारखंडी सांस्कृतिक की झलक जमी पर उतर गई। पूरा गांव वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती मनाने कार्यक्रम में पहुंची। जिसकी अगुवाई आदिम निवासी जुवान अखाड़ा,नूतनडीह व ,ट्राइवल कल्चर सोसायटी टाटा स्टील फाउंडेशन ने की। इस मौके पर फिरकल नृत्य,सुसुन नृत्य, माघ हादी सुसुन, करम सुसुन,परसुडीह छोला गोडा,हो सुसुन, बागो व धीरोल से छह छऊ नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दी।जिसका हजारों लोगों ने आनन्द उठाया।इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि सह भूमिज समाज के नेता सिदेश्वर सरदार कहा कि वीर शहीद गंगा नारायण सिंह ने जल, जंगल ,जमीन व जीविका को बचाने को लेकर उन्हें संघर्ष को याद किया
तथा झारखंड सरकार से उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने की मांग की।इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से रितेश टुडू, (वी आर पी)आनंद बॉय पाई( सहायक प्रबंधक),बाबू लाल बॉय पाई,( प्रोजेक्ट संयोजक) पुष्पामुर्मू,( सहायक प्रबंधक)वरुण तिर्की, ( प्रोजेक्ट एसोसिएट) व ग्रामीणों की ओर से विष्णु सरदार,रामेश्वर सरदार,मोटू ,प्रकाश , राजेश सरदार, शंकर सरदार,दादाकांत सरदार, उर्मिला सरदार, विशेखा सरदार, सविता सरदार, उपस्थित थे।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की।तत्पश्चात सभी अतिथियों आयोजक की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।