देव नगरी में सम्मानित होगें टाटानगर के ज्योतिष सरदार सुरेन्द्र सिंह
देव नगरी देवघर में त्रयोदश पूर्वांचल ज्योतिष सम्मेलन 19/20 और 21 को स्वयंभर भवन देवघर में होने जा रहा है।
इस सम्मेलन में विषेश रूप से टाटानगर के कुछ चुनिंदा ज्योतिषगणों को आमंत्रित किया गया है। इस ज्योतिष सम्मेलन में टाटा स्टील नगरी से सरदार सुरेन्द्र सिंह, डॉ सुघानन्द झा, पी०एच०डी० ज्योतिष रामेश कुमार उपाध्याय आर्चय डॉ सुधीर कश्यप ज्योतिषाचार्य धनंराज (राजेश) शास्त्री आचार्य पं० ओमकार नाथ पांडेय और पंडित जीतेन्द्र।
पी० के पंडित, अनिल सोनी और कई ज्योतिषगंण सरदार सुरेन्द्र सिंह के साथ त्रयोदश पूर्वाचल ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेने देव नगरी देवघर के लिऐ 18. जुलाई को प्रस्थान कर रहे है, अपने राज्य झारखण्ड भारतवर्ष और विश्व विकाश पर चर्चा करने के लिए ज्योतिष के अनुसार किस प्रकार झारखण्ड और भारतवर्ष के साथ साथ विश्व का विकाश कैसे किया जा सकता है।
इस ज्योतिष सम्मेलन मे कुछ ज्योतिषगणों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। जिसमे सरदार सुरेन्द्र सिंह एवम् शहर के डॉ सुधा नन्द झा यानि मिथला नरेश को विषेश रूप से साल ओढ़कर फूलमाल के साथ दोनो ज्योतियों को सम्मान देना का वचन पूर्वाचंल ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिन्हा।
सचिव किशन माहेश्वरी एवम् अजय प्रसाद ने दिया है। ज्योतिष में विशेष कार्या पर काम करने के लिये गुरू पूर्णिमा के विशेष अवशर पर सम्मानित किया जाऐगा।