टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान
जमशेदपुर: विश्व रेड क्रॉस सोसायटी दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को वृहस्पतिवार को जीवन रक्षा के लिए सर्वाधिक यूनिट रक्त संग्रहित करने के लिए सम्मानित किया गया। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह उक्त सम्मान ग्रहण किये। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार, सोसायटी के मानद महासचिव विजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे। गौरतलब हो कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन सर्वाधिक यूनिट रक्त संग्रहित करने का रिकॉर्ड अपने नाम की है।