बेगूसराय :सोशल मीडिया/न्यूज चैनल पर बलिया थाना के पु०अ०नि० धनंजय पाण्डेय का पैसा माँगते हुए एक वायरल विडियों प्राप्त हुआ है जिसकी जॉच बलिया SDPO केद्वारा करायी जा रही है घटना का विवरण :- सोशल मीडिया/न्यूज चैनल के माध्यम से बलिया थाने के पु०अ०नि० धनंजय पाण्डेय का एक व्यक्ति से काम करने को लेकर पैसे माँगने का एक
वायरल विडियों प्राप्त हुआ है ।प्राप्त वायरल विडियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा गंभीरता से लेते हुएबलिया थाने के पु०अ०नि० धनंजय पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया को वायरल विडियों का सत्यापन / जॉच हेतुनिर्देशित किया गया है,तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के द्वारा वायरल विडियों का सत्यापन , जॉच की जा रही है। जॉचोपरांत उक्त मामला सही पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही संचालित करते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी ।