सुवर्ण रेखा बांध पुनर्वास पदाधिकारी ने दुर्योधन गोप,अनंत गोप,विश्वरूप पांडा सहित 11 अन्य को भूमि अतिक्रमणकारियों की जारी किया सूची
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल सुवर्णरेखा बांध परियोजना ,पुनर्वास पदाधिकारी सांख्य – 2 द्वारा 14 लोगो के विरुद्ध चिलगु पुनर्वास स्थल पुनर्वसीय भूखंडों पर अतिक्रमण की सूची जारी कर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा . चिलगू में आदिवासियो को उक्त बंदोबस्ती भूमि 88/89 में अंचल कार्यालय द्वारा की गई,वही सुवर्ण रेखा पुनर्वास कार्यालय – प्लॉट – 365,366,367 ,368,373,374 375,376 , 377, 378,379 380,381,382, उक्त भूमि को अपना बता रहा .
अब यह मामला दोनो तरफ से विभाग अंचल कार्यालय और पुनर्वास कार्यालय के पेंच में फंस गया है .पुनर्वास कार्यालय ने दुर्योधन गोप, अनंत गोप, विश्वरूप पांडा , सहित उक्त भूमि अतिक्रमण किए जाने संबंधी लिस्ट जारी में अन्य 11 है – आकालू गोराई, मदन हंसदा,बुद्धेश्वर गोप, पदमा भुइया,संजय गोप,नेपाल गोप,गुरुपद गोप, करन हंसदा,राजू हंसदा,दुर्जन हंसदा, सूक लाल हंसदा एव अन्य शामिल है.
अंचल और पुनर्वास कार्यालय दोनो विभागो ने दुर्योधन गोप, अनंत गोप , विश्वरूप पांडा को उक्त भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का स्पष्टीकरण मांगा है. यह मामला अब दिलचस्प हो गया है. अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया पुनर्वास कार्यालय द्वारा उक्त बंदोबस्ती जमीन को अतिक्रमण बता रहा ये विभागीय मामला है.जिसकी विभाग जांच कर वरीय पदाधिकारी से विचार विमर्श करेगा ,ओर अतिक्रमणकारियों पर करवाई करेगा.
पुनर्वास पदाधिकारी चांडिल बांध( 2 ) सुखदेव महतो ने बताया चिलगु की उक्त जमीन पर सीमांकन में देखा गया की 14 लोगो द्वारा अतिक्रमण कर घेराबंदी की गई है इस कारण नोटिस जारी किया गया . जिसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर की गई है.