ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जी.डी कॉलेज स्थित सेहत केंद्र का औचक निरीक्षण पीसीआई,इंडिया की बेगूसराय ज़िले की अधिकारी शालिनी प्रिया व पीएसआई,इंडिया की प्रतिनिधि डॉ. तसनीम ने किया।ज्ञात हो कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले पूरे विश्वविद्यालय में मात्र एक जी.डी कॉलेज को ही बिहार सरकार के द्वारा सेहत केंद्र प्रदान किया गया हैं।औचक निरीक्षण के दौरान सेहत केंद्र की अच्छी स्थिति को देखते हुए अधिकारी ने कहा इसी तरह से सेहत केंद्र को तंदुरुस्त रखने का निर्देश दिया।पीसीआई,इंडिया की शालिनी प्रिया ने कहा कि जिस तरीके से योजनाबद्ध काम किया जा रहा है उस कार्य मे और तेज़ी लाना है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर सेहत केंद्र की संख्या को और बढ़ाया जा सकेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।वहीं पर पी.एस.आई,इंडिया की प्रतिनिधि डॉ. तसनीम ने विधि-व्यवस्था से खुश हो के कहा कि जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण संबंधित कार्यक्रम सेहत केंद्र में किये जायेंगे व आम-आवाम को जागरूक करेगे।
औचक निरीक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ व सेहत केंद्र के इंचार्ज राष्ट्रीय सेवा योजना के महासचिव सुमित व स्वयंसेविका शिवांगी मौके पर मौजूद थे।नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफ़रोज़ ने कहा कि इस प्रकार से अधिकारी का औचक निरीक्षण से स्पष्ट होता है कि वो वाकई में देखना चाहते है कि कार्य किस प्रकार से हो रहा है और क्या-क्या काम सम्पन्न हुए हैं।
सेहत केंद्र के इंचार्ज राष्ट्रीय सेवा योजना के महासचिव सुमित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आग्रह किया समय-समय वो आते रहे और विषय-वस्तु से संबंधित मार्गदर्शन देते रहें ताकि काम करने में सहूलियत हो सकें।