डिमना में 750 बेड वाले नए एमजीएम अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी शुरू, आयुष्मान योजना से होगा विकास
डिमना में बने 750 बेड वाले नए एमजीएम अस्पताल भवन में कल से कैंसर, हॉर्ट और न्यूरो की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी सेवा शुरू पहले चरण में यहां तीनों बीमारी में ओपीडी सेवा मिलेगी। दूसरे चरण में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा शुरू होगी। अभी ओपीडी सेवा के लिए चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है। अब तक मरीजों को रिम्स या अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता था।
झारखंड स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार आने वाले समय में एमजीएम में 19 गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ डी. हांसदा ने कहा- सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी का संचालन मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत होगा। योजना के तहत मिलने वाली राशि अस्पताल के विकास और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में दी जानी थी। लेकिन एमजीएम में 75 प्रतिशत राशि विशेषज्ञ और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के वेतन पर खर्च की जाएगी। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रति मरीज 200 रुपए और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 300 रुपए दिए जाएंगे।
ये चिकित्सक देंगे सेवा विभाग हृदय रोग न्यूरो सर्जरी न्यूरोलॉजी कैंसर चिकित्सक डॉ मनीष कुमार डॉ फतेहबहादुर सिंह डॉ रोहित डॉ गुंजेश आयुष्मान के तहत मिलने वाली राशि से होगा विकास आयुष्मान योजना से मिलने वाली राशि से अस्पताल की स्थायी संरचना का विकास, दवा-उपकरण की खरीद, बाहरी स्रोत से डॉक्टरों की सेवा लेना, बाहरी जांच की सुविधा और बीमा योजना से जुड़े मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे इंप्लांट, लैब और रेडियोलॉजी से जुड़ी चीजों की खरीद की जा सकेगी। गर्भवतियों की फ्री जांच के लिए 6 निजी सेंटर से एमओयू की तैयारी जमशेदपुर |
झारखंड सरकार के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग 6 और निजी अल्ट्रासोनोग्राफी (यूएसजी) सेंटरों के साथ एमओयू करेगा। इन सेंटरों पर अभियान के तहत गर्भवतियों की निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच होगी। एमजीएम-सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा निःशुल्क मिलेगी। इन निजी सेंटरों पर होती है निःशुल्क जांच धालभूम अनुमंडल • सिद्धू डायग्नोस्टिक, बिरसानगर क्योर एंड केयर, जुगसलाई घाटशिला अनुमंडल • माइक्रो डायग्नोस्टिक सेंटर, घाटशिला सेवा एक्स-रे क्लीनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, घाटशिला वर्वोदय स्वास्थ्य सेवा डायग्नोस्टिक, घाटशिला मेसर्स आरएन पाणी मेमोरियल हॉस्पिटल, बहरागोड़ा।