एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोपाल अग्रवाल* की अध्यक्षता में एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिन चलने वाला यह कार्यक्रम 5 साल से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर्पित है। रोजाना समर कैंप प्रातः 5:30 से 7:30 तक संचालित है। कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था भी बच्चों एवं अभिभावकों के लिए है।
एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन के सभी सदस्य तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल करने में प्रयासरत हैं और इसी का परिणाम है यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर,भव्य, अनुशासित,एवं जमशेदपुर स्तर पर अपने आप पर अनोखा साबित हो रहा है। गत वर्ष यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा था, इसी वजह से इस वर्ष बच्चों की संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा हो गई है। 300 बच्चो की क्षमता वाले इस कार्यक्रम में बच्चों की संख्या 450+ हो गई है, और अब फॉर्म का वितरण भी बंद कर दिया गया है। मात्र ₹500 की अल्प राशि में बच्चों को दाखिल किया जा रहा है और बच्चों को टी शर्ट, पैंट के साथ ही प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कराटे, जूडो,वॉलीबॉल हैंडबॉल,योगा, डांसिंग,गाना एवं अन्य बहुत तरह के कार्यक्रम रोज बच्चों को उनके रुचि के हिसाब से सिखाया एवं बताया जा रहा है। कार्यक्रम में अंत में अल्पाहार में व्यंजन और पेय बच्चों एवं अभिभावकों को दी जा रही है
और सबसे विशेष बात इस कैंप की यही है बच्चों को प्रशिक्षण के बाद इनके बीच प्रतियोगिता करवाई जाती है और इन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाता है यह कार्यक्रम मानव समाज के सेवा से जुड़े हुए समाजसेवी की तत्परता एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा समर्पण के द्वारा ही संभव हो पा रहा है