सुदेश महतो ने सभी प्रखंड पदाधिकारियों संग किया वर्चयुल संवाद, हुआ अभिनन्दन समारोह
आज दिनांक 22 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे पी.के. प्रेस मेटल के प्रांगण गोबिंदपुर में आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड पदाधिकारियो का अभिनन्दन समारोह सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ,इस आयोजन में सभी प्रखंड पदाधिकारियो संग परिचायक बैठक हुई,ततपश्चात आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो वर्चयुल सम्वाद कर सभी पदाधिकारियो संग रु बरु हुए पार्टी के सभी सम्मानित प्रखंड पदाधिकारियो को पार्टी के नीति सिधान्तो की शपथ दिलाई,और पार्टी के आगामी कार्यक्रम जिसमे राज्य सरकार जिस विषयो के साथ सत्ता पाई है उन्ही विषयो पर उन्हें याद दिलाना है और उन वादों के पूर्ति हेतु आंदोलन करने और लोगो को उनके दिए हुए वादों को याद दिलाने और जनता के साथ हुए छलावा पर लोगो ध्यानाकृष्ट कराते हुए पार्टी को मजबूत करना है और सरकार के नीतियों का विरोध करना है शिक्षा हो या स्वास्थ्य,रोजगार हो या व्यबसाय, सभी विषयों पर राज्य सरकार फेल है और उनके नीति सिद्धान्त कथनी करनी में अंतर है यह बात जनता को समझाना है और अभी से 2024 के चुनावी तैयारी में उतरने की बात कही है ।
*बैठक का संचालन पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने किया अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने दिया*
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के
▪️प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि थमे हुए विकास की पहिया को आगे बढाना है तो अपने शक्ति को बढ़ाना होगा ,और अपने शक्ति को बढाने के लिए संगठन को मजबूत करना होगा, साथ ही इस क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओ को लेकर लोगो को जागरूक करना होगा जरूरत पड़ी तो जनांदोलन करना होगा और जनता के अधिकार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा मंत्री श्री सहिस ने कहा कि
*पानी से नहाने वाले लिबास बदलते है और पसीनो से नहाने वाले इतिहास बदलते है*
और आजसू के कार्यकर्ता पसीना बहाने के लिए तैयार हो जाये क्योकि वक्त बदलने में देर नही और 2024 के लिए आजसू पार्टी तैयार रहे ऐसी तैयारी आप सभी को करना है और आपको तैयार रहना है,साथ ही 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर सामाजिक न्याय मार्च करते हुए हर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मारक पत्र के माध्यम से इस राज्य में पिछड़ा वर्ग के लिये 27 % आरक्षण की मांग की जायेगी,और 9 अगस्त को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा
▪️श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य की जनता त्रस्त है और नेता विधायक मस्त है क्योकि कोरोना के नाम पर मन्दिर विधालय बन्द है और बूचड़खाना और मदीरालय खुला है पड़ोसी राज्य में स्कूल कालेज खुल गया है स्थानीय विधायक जनता से रूबरू छोड़ उ तो जनता से बहुत दूर हो गए है अधिकारी सुनते नही है विधायक को सुनाई नही देता है क्षेत्र की जनता पश्चयताप कर रही है और स्थानीय विधायक के प्रति नराजगी जाहिर कर रही है ।
▪️श्री चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि सभी प्रखंड पदाधिकारी अपने संगठन की मजबूती करे और स्थानीय जनमुद्दों के साथ लम्बी लड़ाई लड़नी होगी ,इस राज्य की बागडोर पार्टी सुप्रीमो के हाथ मे देनी होगी तभी इस राज्य का सर्वागीण विकास होगा अन्यथा लूट खसोट की सरकार राज्य के खनिज संपदा बेच इस राज्य का दोहन करने पर तुले हुए है अन्य वक्ताओं में
▪️श्री स्वप्न कुमार सिंह देव ने बताया कि इस सरकार में सबसे ज्यादा बेरोजगार राज्य के युवा पीढ़ी है और राज्य सरकार अपने वसूली अभियान में लगी पुलिस बेलगाम हो गई है कानून व्यवस्था चरमरा गया है और सरकार चिर निंद्रा में सोई है इन विषयों को लेकर जिला कमिटी को आंदोलन करने की जरूरत है
साथ ही पार्टी ने आगामी दिनों में कार्यक्रम तय किये है जो इस प्रकार है :-
1) 8 अगस्त निर्मल महतो शहादत दिवष पर पिछड़ा वर्ग के लिए 27%आरक्षण की मांग हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मारक पत्र दे राज्य सरकार से मांग करेगी
2) 9 अगस्त आदिवासी दिवष आदिवासी सम्मेलन होगा राज्य के विकास को लेकर उलगुलान होगा
3)सरकार के उन नीतियों के ख़िलाफ़त करना है जो जनहित में नही है
4)राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव हेतु पार्टी कार्यकर्ता अभी से तैयार रहे
5)सांगठनिक विस्तार और ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्यों को पार्टी से जोड़ना
अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से सागेन हांसदा,प्रो.श्याम मुर्मु,आरती सामद,रवि शंकर मौर्या,फनी भूषण महतो,ललित सिंह,अशोक मण्डल,अप्पू तिवारी,कमलेश दुबे,प्रकाश विश्वकर्मा,सन्तोष सिंह,हेमन्त पाठक,विमल मौर्या,चन्द्रेश्वर पांडेय,मंजू राज, राजबल्लभ साहू,धर्मबीर सिंह,जगनरायन सिंह,बीएन ठाकुर,समेत अन्य मौजूद रहे ।