गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखंड झेत्र के समसा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगरस विष्णुपुर में पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी के द्वारा कामयाबी बेगूसराय के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण के वास्तविकता को बनाए रखना होगा। पर्यावरण वह परिवेश है जहां हम जीवित रहते हैं। सभी सजीवों के लिए वायु जरुरी है।बढ़ती जनसंख्या और प्रदुषण की वजह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है इसे संभालने के लिए हमें वृक्ष लगाना चाहिए। आज कुलर में लोग चार बार पानी डालते हैं, यदि दो बार वृक्ष में पानी डालते तो चार बार पानी डालने की नौबत ही नहीं आती।इस अवसर पर आठवीं कक्षा के सभी छात्रों को एक एक पौधा घर पर लगाने के लिए उपहार स्वरूप दिया गया। स्कूल के प्रांगण में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन कुमार, शिझक विजय कुमार, संस्था के सचिव सुशील कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। मौके पर उपस्थित राजकुमार, इन्दुप्रभा, अरविंद कुमार, सुखदेव दास, वार्ड सदस्य शंभू पासवान समेत अन्य स्कूली बच्चे मौजूद थे।