ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित 15 पंचायतों के 116 आवेदकों को अपना कागजात पंचायतों में 26 जून तक जमा करना होगा।बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 116 लाभुक के आवेदन कागजातो की कमी से पेंडिंग है।वंचित लाभुक 26 जून तक पंचायत के पंचायत सचिव,आंगनवाड़ी सेविका,विकास मित्र के पास आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा करें। समय पर कागजात नही देने वाले लाभुक का दावा अमान्य करते हुए आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।