ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 23 जनवरी 2024 को सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई । राष्ट्रीय आंदोलन के पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2024 को 127वीं जयंती है।
इस खास दिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाया जाता है। प्रधानाचार्या श्रीमती निधि घई के द्वारा बच्चों को कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई जैसे सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेता जी का जन्म साल 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी की जिंदगी और देश के लिए उनका त्याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के सामने दीया प्रज्वलित कर फूल आर्पित किए गए।
बच्चों को नेताजी के समान पराक्रमी , साहसी और दृढ़निश्चयी बनने का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान हमारे विद्यालय के सचिव महोदय श्री मधुकर कुमार, निर्देशक महोदय श्री स्नेहाशीष सारंगी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री मनोज कुमार झा, प्रधानाचार्या श्रीमती निधि घई, उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति बोस,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के देखरेख में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।