चेरियाबरियारपुर ,बेगूसराय :-प्रखंड मुख्यालय स्थित बीके राय मेमोरियल हॉल में शांडिल्य गोत्रीय समाज की अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन व्यास नंदन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सम्मेलन में शांडिल्य गोत्र सहित समाज के सभी वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों में जाकर शांडिल्य गोत्र के लोगों को जागरूक कर एकत्रित किया जा रहा है। गोत्र के संगठन को मजबूत करना मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि हमलोगों का उद्देश्य है कि सब मिलकर ब्रह्मर्षि एका एवं ब्रह्मर्षि एका की ताकत को मजबूत कर वसुधैव कुटुंबकम के रास्ते पर चलकर सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के रास्ते में कोई अवरोध ना आए इसलिए संपूर्ण समाज , सभी जाति, सभी धर्म के लोगों को संगठित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।वही भीठसारी पंचायत के पूर्व मुखिया मणिकांत भूषण ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाना शांडिल्य गोत्र का मूल उद्देश्य है ताकि एकजुटता के साथ अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा हम कर सके। कार्यक्रम का मंच संचालन रणबीर कुमार ने किया। मौके पर बारहगामा समिति अध्यक्ष कार्तिक नारायण सिंह , केदार प्रसाद सिंह ,नयानगर के पूर्व मुखिया पप्पू कुमार , बरौनी एक मुखिया पंकज कुमार , मधुसुदनपुर मुखिया देव बाबू , विजय पाठक , अधिवक्ता साकेत कुमार सहित विभिन्न गोत्रों आए हुए सैकड़ो लोग मौजूद थे।