पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भगवानपुर प्रखंड में 29सितम्बर को पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित है। उक्त संदर्भ में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड में कुल 15 मुखिया,15सरपंच ,21 पंचायत समिति सदस्य,दो जिला परिषद (जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 तथा 5 ), 213 पंच तथा 213 वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव होना है जिसके लिए 7 सितंबर से 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा।नाजीर रशीद 2सितम्बर से कटेगा।नाम वापसी 17 सितंबर से 18सितम्बर तक होगा तथा संवीक्षा कार्य 14,15तथा 18सितम्बर को होगा। चुनाव चिन्ह 18 सितंबर को आवंटित किये जायेंगे । मतगणना 2 तथा 3 अक्टूबर को होगा । चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कुल 13 विभिन्न कोषांगो का गठन किया है। जिसमें प्रखंड कर्मी के अलावा शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। इन दोनों भ्रमित लोग नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मचा रहें हैं जबकि निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के लिए आवासीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है ही नहीं। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन प्रपत्र, आधार कार्ड, नाजिर रशीद ही आवश्यक है। इसके अलावा आरक्षित क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए तथा नामांकन शुल्क में छूट लेने के लिए आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा किसी भी अन्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं है।