भाजपा विधायक अमित यादव पर प्रदेश भाजपा करें करवाई अन्यथा समाज आंदोलन करने को होगा बाध्य
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कल बरकट्ठा भाजपा विधायक अमित यादव ने एक सभा में भूमिहार जाति के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया उनकी सभा की बातें थोड़ी ही देर में पूरे झारखंड में आज की तरफ फैल गई
उसके बाद ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर हरकत में आ गया मंच के महासचिव अनिल ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बरकट्ठा भाजपा के विधायक अमित यादव। जिस पार्टी से वर्तमान में विधायक हैं उस पार्टी में स्थापना से लेकर आज तक बिहार झारखंड में भूमिहार जाति का योगदान अन्य सभी जातियों को मिला दें
तो उसे पर भारी पड़ेगा माननीय विधायक अमित यादव से समाज अपेक्षा नहीं रखता है परंतु झारखंड बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से अपेक्षा करते हैं कि ऐसे बदजुबान विधायक को पार्टी से तत्काल निलंबित करें अन्यथा ब्रह्मर्षि समाज पूरे झारखंड में आंदोलन करने को तैयार है
श्री ठाकुर ने कहा की प्रदेश भाजपा अगर तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो ब्रह्मर्षि विकास मंथ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करेगा और फिर सड़क पर संग्राम भी भाजपा को देखने को मिलेगा ब्रह्मर्षि समाज जो बोलता है वह शिद्दत से करता है