रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। एसएसबी धनुषी कैम्प की गश्ती टीम ने ललमनियां ओपी क्षेत्र में इन्डो-नेपाल सीमा पिलर नं. 248 के सामने भारतीय क्षेत्र के घोड़मोहना गांव में बिना नंबर के एक तेज रफ्तार बोलेरो पिक अप वैन को पकड़ा। वह वैन नेपाली क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश में था। उसकी तलाशी में उसमें से गंजी, जांघिया और स्वेटर सहित अन्य कपड़ों के बंडल बरामद हुए। इन कपड़ों की कीमत 2.50 लाख रुपए आंकी गयी है। वैन का ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने वैन पर लदा माल बाबूबरही के संतोष साह नामके कपड़ा व्यवसायी का बताया है। उसने बताया कि इन सामानों की खेप को नेपाल के लहान बाजार में पहुंचाया जाना था। पकड़े गए सामान समेत पिक अप वैन और गिरफ्तार ड्राइवर को सीमा शुल्क कार्यालय लौकहा को सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार ड्राइवर को जमानत पर छोड़ दिये जाने की जानकारी है। भारत और नेपाल के बीच सामानों की आवाजाही के लिए नोमैन्स लैण्ड के किनारे भारतीय क्षेत्र के लौकहा में सीमा शुल्क विभाग द्वारा संचालित लैण्ड कस्टम्स स्टेशन (एलसीएस) मौजूद है। लेकिन कस्टम्स ड्यूटी से बचने के लिए दोनों देशों के बीच चोर रास्तों से सामानों की आवाजाही होती रहती है। इस क्रम में लोग सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों से बचकर तस्करी करते हैं और एसएसबी द्वारा तस्करी को रोकने की कोशिश की जाती है। इसी क्रम में इस वैन पकड़ा गया।