विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड ही नहीं पुरे जिला में नित्य प्रति दिन कुछ ऐसा समाजिक कार्य किया जाता है, जिससे समाज के शोषित पीड़ित लोग लाभांवित हो सके। रविवार को उक्त संस्था के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड को जड़ मुल से खत्म करने के लिए जागरुकता रैली निकाली गई जो भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी से चल कर तेघड़ा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए चंदौर गांव स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय पहुंचीं। उक्त रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा गोपाल मिश्र, पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार तथा संस्था के सचिव शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना को जड़ मुल से खत्म करने के लिए सभी लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अब लोगों में जागरूकता आई है बावजूद इसके हमें लोगों को जागरूक करते हुए प्रत्येक वार्ड जाकर टीकाकरण करना है ताकि एक भी व्यक्ति टीका से बंचित नहीं रहे। वहीं पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को टीकाकरण महाअभियान है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त अवसर पर उपस्थित संस्था के सचिव शैलेन्द्र सिंह उर्फ सोनू ने कहा कि मेरे संस्था का जन्म ही कोरोना काल में हुआ है तथा आंशिक समय में यह संस्था लोगों से जुड़े दर्जनों समाजिक कार्य किए हैं और इसके लिए हमें लोगों का अपेक्षित समर्थन और सहयोग भी मिल रहा है तथा यह संस्था लोगों के आशीर्वाद से नित्य प्रति आगे बढ़ रहा है। यह संस्था के द्वारा संस्था के कार्यालय में पांच वार टीकाकरण कैम्प लगाया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य तथा पीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।