टोक्यो. मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है. मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन भारत पदक तालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है.वहीं चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है. गौरतलब है कि इससे मीराबाई चानू सिल्वर मेडल की रेस में शामिल रहीं, उन्होंने मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 110 किलोग्राम का भार उठाया है.इसके बाद दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किलोग्राम भार उठाने में कामयाबी हासिल कर ली थी.