दोहा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मोरक्को को हराकर फ्रांस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की की है. ऐसा करने वाली 2002 में ब्राजील के बाद वो दूसरी टीम है. फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराया. इस जीत के बाद फाइनल में पहुंची फ्रांस की टीम का सामना अब अर्जेंटीना से होगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
फ्रांस से मिली हार के बाद मोरक्को के टीम मैनेजर ने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा है. उस शानदार सफलता को सेमीफाइनल की हार हमसे छिन नहीं सकती. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल खेलने वाली मोरक्को पहली अफ्रीकन टीम है. मोरक्को ने यहां तक पहुंचने के लिए स्पेन, पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमों का रास्ता रोका है.
फ्रांस वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. वह 1998 और 2018 में चैंपियन बना था. वहीं, 2006 में उसे इटली के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में फ्रांस के लिए दो गोल थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो मुआनी ने किए. किलियन एम्बाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओलिवर जिरूड और ओस्मान डेम्बेले जैसे स्टार खिलाड़ी इस मुकाबले में गोल नहीं कर सके.