बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । भगवानपुर प्रखण्ड में मतदान खत्म होटे ही जीत हार की अटकलें चौक चौराहों व चाय पान की दुकानों पर तेज हो गई है ।प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी अपनी जीत की दवा कर रहे हैं।वही वोटर काफी खुश नजर आरहे हैं। साथ ही वोटर चुप्पी साथ लिए हैं।उम्मीदवारों की नजर मतगणना केंद्र बाजार समिति बेगूसराय पर टिकी है ।
मतगणना 1 एवं 2 सितंबर को होना है । मतगणना अभिकर्ता बना के लिए भगवानपुर प्रखण्ड कार्यालय में भीड़ लगी हुई है ।दूसरी तरफ वर्षा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।