झारखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र नाथ महतो जी ने आज झारखण्ड विधान सभा में State Bank of India के शाखा एवं ATM के नए परिसर का लोकार्पण किया और कहा झारखण्ड प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस दौरान पटना मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेंद्र राणा जी , झारखण्ड नेटवर्क के महाप्रबंधक जन्मेजय मोहंती जी उपस्थित रहे।