जामताड़ा: राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड प्रभारी पत्रकार निजाम खान पर बत्तमीजी करने वाले मारने-पीटने की धमकी देने वाले कुंडहित थाना के एसआई अरुण कुमार सिंह और थाना के जवान खुले आम पब्लिक प्लेस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले (मिली जानकारी के मुताबिक खुले आम पब्लिक प्लेस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले जवान का नाम मिथिलेश सिंह उर्फ़ नमूना है )अभद्र व्यवहार व अभद्र भाषा करने के मामले को लेकर जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गयारी ने संज्ञान ले लिया है|गौरतलब है कि पुलिस रक्षक होता है और रक्षक अगर गुंडागर्दी करने लग जाये, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने, समाज के आईना को तोड़ने की कोशिश करे तो ऐसे में इस तरह के रक्षक को भक्षक कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है|जामताड़ा एसपी ने कहा कि नाला एसडीपीओ मनोज झा को जांच का आदेश दिया गया है|एसडीपीओ मनोज झा ने कहा जल्द ही थाना के एसआई व जवान और पत्रकार को बुलाया जायेगा|कहा मामले की जांच कर उचित व निष्पक्ष कार्यवाई होगी|मामले को संज्ञान लेने पर राष्ट्र संवाद परिवार ने जामताड़ा एसपी एवं नाला एसडीपीओ को धन्यवाद व्यक्त किया|राष्ट्र संवाद परिवार ने कहा कि यह सिर्फ़ एक पत्रकार का मामला नहीं है बल्कि आए दिनों आम पब्लिक पर भी इस तरह की घटनाएं घट सकती है|कहा कि जामताड़ा एसपी व नाला एसडीपीओ पर राष्ट्र संवाद परिवार का पूर्ण विश्वास है कि मामले की जांच कर निष्पक्ष रूप से उचित कार्यवाई होगी|गौरतलब है कि बीते 7 जून को कुंडहित थाना के एसआई अरुन कुमार सिंह पत्रकार निजाम खान को कुंडहित हटिया टोला के सामने पब्लिक प्लेस पर न्यूज कवर करने व वीडीयो ग्राफी करने पर मारने-पीटने की धमकी देकर डराने की कोशिश कर रहा था |कह रहा था कि वह टाउन थाना में किसी पत्रकार को पीटा था, तभी पत्रकार ने कैमरा ऑन किया तो एसआई ने अपना बोलती बंद कर लिया|वही कुंडहित थाना के जवान (जानकारी के मुताबिक मिथीलेश सिंह उर्फ नमुना ) ने पब्लिक प्लेस पर खुले आम अभद्र भाषा का प्रयोग किया था| जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ|
Breaking News Headlines उत्तर प्रदेश ओड़िशा खबरें राज्य से झारखंड बिहार बेगूसराय मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय समस्तीपुर