बोकारो : एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कार्यालय सभाकर में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान शहरी इलाके के सभी थाना प्रभारी को शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक गस्ती करने का दिया निर्देश
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने आज कार्यालय सभाकर में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान शहरी इलाके के सभी थाना प्रभारी को शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक गस्ती करने का निर्देश दिया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया है ।
एसपी में सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा में विसर्जन करने के दौरान सभी रूट पर पुलिस फोर्स की तैनाती करना सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही वैसे इलाके जहां पहले से किसी तरह का तनाव हुआ हो या वर्तमान में तनाव है, वैसे में थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर जाकर इसका भौतिक सत्यापन करेंगे अगर कोई विवाद है तो उसको समाधान करने के दिशा में भी काम करेंगे ।
एसपी ने कहा कि 4 वर्षों से अधिक लंबी मामलों का निष्पादन बोकारो जिले में तेजी से हो रहा है और अभी तक कुल 27 मामले पेंडिंग है ।जल्दी इसका भी निष्पादन किया जाएगा, साथ ही तीन वर्ष से अधिक मामलों का लिस्ट अब बनाकर उसको भी त्वरित गति से निष्पादन करने की योजना बनाई गई है।