जामताड़ा के बिक्रमपुर का सरफिरा युवक नाबालिग बच्ची का बीच सड़क पर पकड़ा हाथ,किया छेड़खानी
जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी की देखी गयी तत्परता, सूचना मिलते भेजा नाला एसडीपीओ,हेड क्वार्टर से पुलिस बल तथा 3 थाना के पुलिस पदाधिकारी
जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी की हो रही है जिले भर में प्रशंसा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: जामताड़ा जिला के बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमपुर में एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया।ऐसा मामला जो समाज को शर्मसार कर देने वाला मामला है।मामला यह है कि बिक्रमपुर नीचा टोला चौक के पास कयमुद्दीन खान उर्फ लाल खान का लगभग 24 वर्षीय सरफिरा बेटा मोहसीन खान ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी कर दिया।वहीं नाबालिग बच्ची का मामा विरोध किया तो एक मत होकर नाबालिग बच्ची के मामा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश किया तथा मारपीट भी किया।मामले को लेकर नाबालिग बच्ची का पिता तथा मामा ने आरोपियों के विरुद्ध बागडेहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।बताते चलें गांव के किसी व्यक्ति ने जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को छेड़खानी मामले को लेकर गुप्त रूप से सूचना दे दिया था। गुप्त रूप से सूचना मिलते ही जामताड़ा एसपी की तत्परता देखी गयी। सूचना मिलते ही जामताड़ा एसपी के निर्देश पर नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो,कुंडहित सर्किल के इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुख,बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा,नाला थाना प्रभारी प्रदीप राना,कुंडहित थाना प्रभारी विनय यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहूंचे।घटना की जानकारी लिया। नाला एसडीपीओ ने संबंधित थाना प्रभारी को अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बता दें नाबालिग बच्ची का पिता ने बागडेहरी थाना में आवेदन दिया है,जिस पर लिखा है उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को गांव के मोहसीन खान उम्र लगभग 24 वर्ष ,पिता कयमुद्दीन खान उर्फ लाल खान द्वारा करीब 15-20 दिन से पीछा किया जाता रहा है।ग़लत नजर से देखना तथा छेड़छाड़ किया जाता रहा है ।दिनांक 20/7/24 को समय करीब 9 बजे उनकी बेटी अपनी खाला के घर जा रही थी कि नीचे टोला चौक के पास मोहसीन खान उनकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और बोला कि हमसे शादी करना होगा नहीं तो बदनाम कर देंगे। जबरदस्ती करने की कोशिश किया गया।लिखा है कि उनकी बेटी हल्ला करने लगी तो उनकी बेटी की खाला बाहर निकली तो मोहसिन खान भाग गया।लिखा है इसके पहले भी उनकी बेटी जब भी स्कूल जाती थी तो मोहसिन खान रोक कर छेड़छाड़ करता रहा है ।इसकी सूचना मोहसिन के पिता जी एवं परिजनों को दिया गया है लेकिन कयमुद्दीन खान उर्फ लाल खान द्वारा अपने पुत्र पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया।लिखा है उन्हें डर है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना का अंजाम दिया जा सकता है। आवेदन में दोषियों पर कानुनी कार्रवाई की मांग की गयी है।वहीं नाबालिग बच्ची का मामा भी बागडेहरी थाना में आवेदन दिया है।
आवेदन में लिखा है कि उनकी भांजी को दिनांक 20/7/24 को रात करीब 9 बजे उनके गांव का कयमुद्दीन खान उर्फ लाल खान का बेटा मोहसीन खान उम्र करीब 24 वर्ष छेड़खानी किया था।लिखा है जिसका उन्होंने विरोध किया था।उसी रात करीब 10:30 बजे वह उनकी बहन के घर गया था।वहां से लगभग आधा घंटा बाद वह वापस घर आ रहा था तो उन्हें अकेला पाकर मोहसीन खान उम्र करीब 24 वर्ष, पिता कयमुद्दीन खान उर्फ लाल खान ने दल-बल के साथ निजामुद्दीन खान उम्र करीब 18 वर्ष, पिता रियाजुद्दीन खान उर्फ मोरा,आबु सलीम खान उम्र करीब 21 वर्ष,पिता रियाजुद्दीन खान उर्फ मोरा, रहीमुल्ला खान उम्र करीब 23 वर्ष पिता शमशेर खान, रियाजुद्दीन खान उर्फ मोरा उम्र करीब 45 वर्ष,पिता बुधड़ू खान, कयमुद्दीन खान उर्फ लाल खान उम्र करीब 50 वर्ष सभी ग्राम बिक्रमपुर, थाना बागडेहरी ,जिला जामताड़ा के रहने वाले हैं, पिन्टु खान उम्र करीब 28 वर्ष, पिता जफरुद्दीन खान उर्फ जफरुल्ला
जिसका स्थायी पता ग्राम बिक्रमपुर ,थाना बागडेहरी ,जिला जामताड़ा तथा वर्तमान पता ग्राम हरिनाजोल भाड्डी, थाना लोकपुर, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल, तालेबान खान उम्र करीब 23 वर्ष,पिता अत्तार खान उर्फ भुया , ग्राम बिक्रमपुर, टोला पांचकुड़ी,थाना बागडेहरी ,जिला जामताड़ा का रहने वाला है।सभी ने एक मत होकर पकड़ कर उन्हें जान मारने की नियत से मारकर पीठ के बल फेंक दिया और मारपीट किया।लिखा है वह अपना जान बचाने के लिए हल्ला किया।तभी उनका जीजा जी तथा गांव के लोग आ गये।तभी वे लोग भाग निकले और किसी तरह से जान बचा।लिखा है उनके परिवार वालों ने तुरंत इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज किया गया।लिखा है वह पश्चिम बंगाल काम पर जाता है। रोजाना रात में घर आता है।लिखा है ऐसे में उन्हें डर है कि ये लोग उनके जान को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। दोषियों पर कानुनी कार्रवाई करने की मांग किया है।वहीं बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा ने कहा बच्ची के पिता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 11/24 और बच्ची के मामा के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 12/24 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।