सुमन कुमार झा की रिपोर्ट
खगड़िया:साइबर अपराध और अपराधी पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए सूबे के गृह विभाग के निर्देश पर खगड़िया जिले में नए साइबर थाना खगड़िया का उद्घाटन किया गया है।फिलहाल एससी/एसटी थाना परिसर के सेकेंड फ्लोर में इस थाने का शुभारंभ किया गया है।मौके पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। एसपी अमितेश कुमार बताया कि इस साइबर थाना का इंचार्ज पुलिस उपाधीक्षक रेंक के अधिकारी रहेंगे।मो० मुशीर आलम मुख्यालय डीएसपी को साइबर थाना खगड़िया का पहला इंचार्ज बनाया गया है।साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से साइबर थाना की स्थापना की गई है। गौरतलब हो कि बिहार के हर जिले में कुल 44साइबर पुलिस थाना का शुभारंभ होने के अवसर पर श्री नैय्यर हसनैन खान,अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध इकाई) ने प्रेस वार्ता कर मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से ठगी और यूजर को डराने या धमकाने के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने की दिशा में बिहार पुलिस का यह मजबूत कदम है। वहीं ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा का दुरुपयोग, बुलिंग,और ऑनलाइन थ्रेट जैसे मामलों से जुड़ी शिकायतें आप साइबर थाने में दर्ज करा सकते हैं।साइबर अपराध की प्राथमिकी अब आप घटनास्थल के परे किसी भी साइबर थाने में दर्ज करायें,आपकी शिकायतों पर अविलंब कारवाई होगी।