मजदूर हूँ और मजदूर मित्रों के अपेक्षा पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा:अखिलेश
जुस्को चुनाव यूनियन में जेनरल सेक्रेटरी का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश राय को मिल रही है बधाइयों के बीच राष्ट्र संवाद ने विशेष बातचीत की, कहा जाता है कि लगातार कई वर्षों से अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के साथ मिलकर अखिलेश ने वर्षों से मजदूरों के बीच मजदूरों के हित के लिए कार्य किया है जिसके फलस्वरूप अखिलेश को मजदूरों ने सम्मान दिया है श्री सिंह ने बातचीत के दौरान कहा कि जिम्मेदारी बड़ी है,लेकिन जिस आशा और विश्वास के साथ जुस्को के हमारे मित्रों ने मुझ पर भरोसा जताया है,हर हाल में उस विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा ,जुस्को के मजदूरों के सामने भी कई तरह की समस्यायें है
जिन्हें दूर करने का प्रयास करूँगा उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य कि बात है कि इस बार जुस्को यूनियन में सभी अच्छे अच्छे जानकार लोग जीत कर आये हैं खासकर अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडेय का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन रहेगा,तो मुझे उम्मीद ही नही बल्कि पूर्ण भरोसा है कि
जो भी हमारे मजदूर भाइयों का लंबित समस्याएं है,इस कार्यकाल में उन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा,उन्होंने जुस्को के सभी मतदाताओं के साथ साथ अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडेय का आभार जताया साथ ही कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे रघुनाथ पांडे जैसे अनुभवी अध्यक्ष के साथ काम करने का मौका मिला है
और इसका लाभ शत प्रतिशत जुस्को के श्रमिकों को देने का प्रयास करँगा। बड़ी कामयाबी के मिलने के बाद मिल रहे बधाई से भावुक श्री सिंह ने कहा यह मित्रों और समाज का प्रेम है जिसकी बदौलत यह कामयाबी मुझे हासिल हुआ है