अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं जिला प्रशासन एक्शन मोड में है हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहे हैं ताकि शहर को साफ सुथरा एवं जाम मुक्त बनाया जा सके
इसी क्रम में बुधवार को सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती नॉर्थ मैं बने अवैध दुकान एवं घोटालों को अच्छे से प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया इससे पूर्व भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी इस दौरान करीब 10-12 अवैध दुकानों को जमींदोज किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बतौर दंडाधिकारी तैनात
संतोषी मुर्मू ने बताया कि अंचल प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस के बाद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि जो सरकारी जमीन का व्यवसायीकरण कर रहे थे उन्हें ही हटाया गया है मकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है