जमशेदपुर,24 जनवरी, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने जुगसलाई में सघन जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से समाज के लोगो से संपर्क किया। पवन ने लोगो से कहा चुनाव में मत देने के पहले कामो का मूल्यांकन जरूर करे। अपना समाज जागरूक है नाम नही समाज काम के आधार पर मतदान करेगा। कुछ लोग सिर्फ बड़े नाम के आधार पर मत प्राप्त करना चाहते है जो नही होने वाला। समाज के
कसौटी पर जो खरा उतरेगा वही समाज का नेतृत्व करेगा। पद प्राप्त करना और पद के साथ न्याय करना दोनो अलग है। पद कोई शोभा की वस्तु नही अपितु सेवा का माध्यम होना चाहिए। पवन ने कहा कि हमने अपने द्वारा किये गए कार्यो को समाज के सामने पेश किया है बाकी लोगो ने समाज के लिए अब तक क्या किया है इसकी चर्चा समाज मे करनी चाहिए ताकि आकलन कर सके। पवन ने जुगसलाई में समाज के लोगो से कहाँ हमारा प्रयाश होगा
कि मारवाडी सम्मेलन के माध्यम से समाज के संस्थाओ से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाना चाहिए। ताकि समाज मे एकजुटता और ज्यादा हो।
जनसंपर्क के क्रम में लोगो ने भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया।
इस अभियान में महावीर अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल,बसंत अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थे।