सोनारी भूतनाथ मंदिर में 1 नवम्बर से श्री राणी सती दादी जी का छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में श्री राणी सती दादी जी, लखदातार श्री श्याम प्रभु और सालासर श्री बालाजी महाराज का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मंदिर का निर्माण नारायणी सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्वारा कराया गया है।
1 से 6 नवम्बर तक चलने वाले छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रस्ट की टीम राजस्थान से विग्रह, ज्योत और पावन ईंट लेकर लौटी है।
महोत्सव के दौरान कलश यात्रा, मंगल पाठ, चुनरी उत्सव, शोभा यात्रा, हनुमान चालीसा, देव दीवाली उत्सव और भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भजनों की प्रस्तुति सूरत, आगरा, कोलकाता और गुप्त काशी के प्रसिद्ध कलाकार देंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद लेने की अपील की है।


