- सितारामपुर डैम के किनारे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का मामला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला : गम्हरिया थाना अंतर्गत सितारामपुर डैम के किनारे दिनांक- 14.03.2025 को संध्या में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी पहचान अफसर अली पिता स्व0 शौकत अली पता आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड़, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावां के रुप में की गई । इस संबंध में मृतक की पुत्री के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर गम्हरिया थाना कांड सं0- 30/2025, दिनांक- 15.03.2025, धारा- 103(1)/61(2)/238(A)/3(5)B.N.S-2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ द्वारा काण्ड के त्वरीत उद्भेदन एवं इसमे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा भौतिक, तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर काण्ड का त्वरीत उद्भेदन करते हुए इस घटना मे संलिप्त अपराधकर्मी 1. अब्दुल करीम उर्फ करीम हुसैन, उम्र- करीब 25 वर्ष, पे0- मुजाहिर हुसैन, सा0 – आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड़, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावां 2. मो0 फकरे आलम उर्फ राजु, उम्र- करीब 34 वर्ष, पे0- मो0 सौकत अली, सा0- बालीगुमा मस्जिद के पास, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावां को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के क्रम मे गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर काण्ड में प्रयुक्त एक लोडेड पिस्टल, जिंदा गोली एवं मृतक का Oppo कम्पनी का मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।
कांड में बरामदगी:
01) घटना मे प्रयुक्त लोडेड पिस्टल- 01 (एक) मैगजीन सहित ।
02) 7.65 MM का जिंदा गोली- 02 (दो) ।
03) 7.65 MM का खोखा – 02 (दो) ।
04) प्राथमिकी अभियुक्त अबदुल करीम के पास से मृतक का Oppo कम्पनी का मोबाइल फोन
गिऱफ्तार अभियुक्तों की विवरणी
(I) अब्दुल करीम उर्फ करीम हुसैन, उम्र- करीब 25 वर्ष, पे0- मुजाहिर हुसैन, सा0 – आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड़, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावां ।
(II) मो0 फकरे आलम उर्फ राजु, उम्र- करीब 34 वर्ष, पे0- मो0 सौकत अली, सा0- बालीगुमा मस्जिद के पास, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावां ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी अब्दुल करीम उर्फ करीम हुसैन का अपराधिक इतिहासः-
(01) आदित्यपुर थाना कांड सं0 – 205/2023, दिनांक – 02.07.2023, धारा – 302/34/109/120बी/201 भा0द0वि0 एवं धारा – 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट 1959.
(02) आदित्यपुर थाना कांड सं0 – 119/2024, दिनांक – 18.04.2024, धारा – 341/323/307/34/504/506 भा0द0वि0 एवं धारा – 27 आर्म्स एक्ट 1959
गिरफ्तार अपराधकर्मी मो0 फकरे आलम उर्फ राजु का अपराधिक इतिहासः-
(01) सरायकेला थाना कांड सं0 – 135/2023, दिनांक – 29.10.2023, धारा – 380/511/34 भा0द0वि0
छापेमारी दल मे शामिल सदस्य
01) श्री समीर सवैया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला ।
02) पु0नि0 – सह – थाना प्रभारी आदित्यपुर, राजीव कुमार ।
03) पु0नि0 – सह – थाना प्रभारी गम्हरिया, कुणाल कुमार ।
04) पु0अ0नि0 विपुल कुमार ओझा आदित्यपुर थाना ।
05) पु0अ0नि0 अरूण कुमार महतो गम्हरिया थाना
06) पु0अ0नि0 रघुनाथ सुंडी गम्हरिया थाना
07) आरक्षी सुभाष महतो गम्हरिया थाना
08) आरक्षी नितीश कुमार पांडे आदित्यपुर थाना
09) आरक्षी राघवेन्द्र कुमार आदित्यपुर थाना