जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति का चुनाव हल्के हो हंगामा के साथ संपन्न हुआ,अचिन्तम गुप्ता ने 177 वोट लाकर जीत हासिल की
– जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति में अध्यक्ष पद को लेकर दो लोग मैदान में थे एक तरफ अचिंतम गुप्ता दूसरी तरफ कपिल हुई,साढ़े 325 वोटर में 254 पोलिंग हुई ,अचिन्तम गुप्ता को कुल 177 वोट मिले तो वही दूसरी तरफ कपिल हुई को 77 वोट मिले, जीत के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना ही पहली प्राथमिकता है उन्होंने सभी पूजा पंडाल का आभार व्यक्त किया साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन का आभार व्यक्त किया
लगभग 100 वर्ष पुरानी जमशेदपुर दुर्गापूजा केन्द्रीय समिति का चुनाव पहली बार आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रशासन की पहल पर सिदगोड़ा टाउन हॉल में इसे चुनाव पदाधिकारी के रुप में नियुक्त न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह ने आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराया. लगभग दो घंटे तक तक बैलेट पेपर से हुए मतदान के बाद मतगणना के बाद अचिंतम गुप्ता को 102 मतों से विजेता घोषित किया गया. श्री गुप्ता को कुल 177 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कपिल हुई को मात्र 75 मत प्राप्त हुए.
वैसे तो शहर के कुल 324 पूजा समितियों को इसमें मतदान के लिये आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसमें से 252 समिति के पदाधिकारी ने मतदान को पहुंचे थे. प्रत्येक पूजा समिति के एक-एक पदाधिकारी (लाइसेंसी, अध्यक्ष, सचिव या उनके द्वारा तय किसी एक व्यक्ति) को वोट देने का अधिकार था. इसमें प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सिदगोड़ा थाना के पुलिस आदि भी मौजूद थी.
मतदान अपराह्न लगभग 4.45 बजे आरंभ हुआ. इसमें मतदान के लिये सभी पूजा समिति को पहचान पत्र जारी किया गया था, जिसमें दोनों गुट के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर थे. प्रवेश द्वार पर भी दोनों गुट के पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल कर ही अंदर जाने दिया जा रहा था. चुनाव में न तो कोई वोट रद्द हुआ और न ही अस्वीकृत. नतीजे घोषित होने के उपरांत कपिल हुई ने भी विजेता अचिंतम गुप्ता को बधाई दी. ज्ञात हो कि उक्त कमिटी में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा 8 सदस्य शामिल होंगे.
अचिंतम गुप्ता को जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दी बधाई
।
जमशेदपुर। जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से विजयी होने पर अचिंतम गुप्ता ‘अप्पू दा’ को हार्दिक बधाई एवं सफलतम कार्यकाल की असीम शुभकामनाएं। अचिंतम गुप्ता जी के लंबे सार्वजनिक जीवन का अनुभव और सरल स्वभाव का का लाभ समिति को मिलेगा और जमशेदपुर में दुर्गापूजा का उत्सव पूरे धूमधाम से सम्पन्न होगा।
श्री श्री उमेश्वर नाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष देवानंद झा के द्वारा द्वारा केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बनने पर अचिंताम गुप्ता जी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी