श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ, जुगसलाई, जमशेदपुर के ऋषि भवन में आज दिनांक 25 मार्च 2024 को होली के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक सह रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ,
रंगों के इस प्रिती सम्मैलन के आयोजन में जहाँ समाज के बच्चों द्वारा आकर्ष नृत्य संगीत का बेहतरीन प्रदर्शन कर उपस्तिथ समाज बंधुओं, माता बहनों को मन मोह लिया गया,
वहीं इस अवसर पर मधुर सह भोज का भी आयोजन किया गया, जीसमें संपूर्ण जमशेदपुर से पधारे समाज बंधुओं, मता बहनों एवं अतिथियों ने बहुत बड़ी संख्या में प्रिती भोज का आनंद प्राप्त किया,
श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष श्री महेश चंद्र शर्मा जी
ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं प्रदान की!
आज के इस होली मिलन समारोह के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में लगे सभी आयोजन समिति के सदस्यों, महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्यों, सांसकृतिक कार्य क्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को कोटिशः शुभेक्षायें एवं बधाई