विक्रांत कुमार की रिपोर्ट
मोकामा :गुरुवार को पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत साहवेगपुर में कस्टम के सेवानिवृत हवलदार उमेश शर्मा की हत्या में मृतक के पुत्र ने सात नामजद और छह अज्ञात को आरोपी बनाते हुए मोकामा थाने में मामला दर्ज किया है।मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह राजेन्द्र शर्मा उर्फ कल्लू का पुत्र सन्नी कुमार पैर की मोच दिखाने उसके चाचा ब्रजेश शर्मा के पास आया था। चाचा ने व्यस्त होने की वजह से जब उसे कुछ देर बाद आने को कहा तो वो गाली गलौज करने लगा। उसके पिता उमेश शर्मा ने जब सन्नी को गाली देने से मना किया तो वो उनसे हाथापाई करने लगा और जान मारने की धमकी देता हुआ चला गया।दोपहर में राजेन्द्र शर्मा उर्फ कल्लू,उसका पुत्र सन्नी और गोलू उर्फ अनीश,नरेश शर्मा का पुत्र सूरज कुमार,मानस कुमार,टूटू कुमार, गोलू कुमार और पांच-छह अज्ञात मिलकर उसके चाचा ब्रजेश शर्मा के साथ मारपीट करने लगे।इसी बीच झगड़ा शांत करने उसके पिता उमेश शर्मा आए,तभी मारपीट में उनके सर के पिछले हिस्से में रॉड से चोट लग गई और वो बेहोश होकर गिर गए। जबकि उमेश शर्मा और अभिषेक घायल हो गए।इसके बाद सभी भाग खड़े हुए।उमेश शर्मा को लेकर सभी नाजरथ अस्पताल गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोकामा थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने बताया कि पुलिस मृतक के पुत्र के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।